
खुले में शराब के ठेके के आगे बैठकर लोग पीते है शराब
औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के साथ हो चुकी है छेड़खानी
पंचकुला 2 अगस्त (अमन भाटिया) शराब के ठेकेदारों की लापरवाही और स्थानीय पुलिस के ढुल मूल रवैए से पंचकुला गांव अभयपुर सी आई डी मोड के पास शाम ढलते ही शराब के ठेके के आसपास सड़कों के किनारे बैठकर लोग खुले में शराब पीते हुए देखे जा सकते है,जिसकी मुंह बोलती तस्वीरें साफ गवाही दे रही है कि किस प्रकार लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इन शराबियों के कारण अन्य राहगीरों और खासकर महिलाओं को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नाम न छापने की सूरत में कुछ युवतियों ने बताया कि उनको देखकर नशे में कुछ शराबी अजीब नजरों से देखते है और कुछ समय पहले छेड़खानी भी हो चुकी है ।इन युवतियों ने बताया कि उनको शाम को छुट्टी होने के बाद ठेके के सामने से गुजरने में काफी दिक्कत पेश आ रही है।उनको डर लगता है यहां से निकलने में इसके इलावा घर जाने ओर फैक्ट्री में आने जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है।युवतियों ने मीडिया के जरिए पुलिस प्रशाशन और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि सड़क पर बैठकर ओर रेहड़ियों पर खड़े होकर शराब पीने वालों पर रोक लगाई जाए,ताकि भविष्य में उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना घट सके।
यहां बता दे कि ठेकदार नियम को ताक में रखकर पनवाड़ी को ठेके के बाहर बैठाकर उससे मोटी रकम वसूली जा रही है।इसपर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी संज्ञान लेने की सख्त जरूरत है।
मीडिया के माध्यम से कुछ समय पहले स्थानीय पुलिस की ध्यान में लाया गया था मामला
आपको बता दे कि कुछ पंचकुला सेक्टर 19 पुलिस चौकी प्रभारी को भी इस बारे अवगत करवाया गया था।चौकी प्रभारी ने हालांकि ठेके के बगल में लगने वाली रेहड़ियों को हटा दिया था।लेकिन अभी सड़क के किनारे पर खाद्य पदार्थों की रेहड़ियों लगी हुई है।जहां भारी संख्या में शराबियों का जमावड़ा लगा हुआ देखा जा सकता है।इसके अलावा ठेके के सामने ओर पीछे लोग सरेआम शराब पीते हुए अभी भी देखे जा सकते है। स्थानीय पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।विकास मंच समाजसेवी के प्रधान ने भी निंदा व्यक्त की है और कहा कि आखिरकार शराब के इन ठेकदारों पर पुलिस लगाम लगाने में असफल क्यों हो रही है।यह जिम्मेवारी पुलिस के इलावा ठेकेदारों की भी बनती की वह ठेके के आसपास इन लोग को शराब पोने से रोके।यह शराब के ठेकेदार अपनी पहुंच का फायदा उठाकर अपनी मन मर्जी से धंधा चलाते है