logo

अपडेट दिल्ली

दिल्ली!
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मे ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड का 2 रोजा कौमी कन्वेंशन सम्पन्न हुआ! मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे!
इस मौके पर देशभर के उलेमा एजुकेशननिष्ट डॉक्टर एडवोकेट और राजनैतिक सामाजिक शक्तियां शामिल हुए इस कन्वेंशन में चंद मकसूस लोग जिन्होने अपने अपने मैदान में नुमाइंदगी से सेवा किया उन्हें अवॉर्ड से नवाजा गया जिसमें राजनीतिक में सांसद राज्यसभा संजय सिंह जी तालीम में बुलबुले हिन्द प्रिंसिपल शबाना खान जी और इस्लामिक तालीम में देवबंद से दारुलउलूम मदनी के क़ारी वलीउल्लाह अमीनी सोशल मीडिया के लिए नौजवान मो. रेहान अली को अवार्ड देकर बोर्ड ने सम्मानित किया गया इसके कनवेनर चीफ़ क़ाज़ी मुफ्ती ताहिर हुसैन मजाहिरी की जिम्मेदारी थी और इसका संचालन मौलाना मेहंदी हसन कासमी ने किया बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनाई हसनी ने बोर्ड के कार्यकरदी को बयान फरमाया जिसमें खुसूसी तौर देशभर के बेकसूर लोग जो जेलों में बंद हैं उनकी रिहाई के लिए लीगल मदद करने का जिक्र किया जिसमें सैयद अर्शे आला फरीदी और एडवोकेट अमजद खान के कार्य को सराहा और एजुकेशन के लिए कार्य करने वाले को अवार्ड दिया गया खास तौर पर महाराष्ट्र की मशहूर शिक्षिका NGO school management फेडरेशन को अवॉर्ड दिया गया फेडरेशन की जिम्मेदार प्रिंसिपल शबाना खान, प्रिंसपल नाज़ खान कोषाध्यक्ष सईद खान और रईस खान इस्तियाक सर तमाम लोगों ने अवॉर्ड सांसद संजय सिंह और यूपी विधायक शाईदा खातून जी के हाथों प्राप्त हुआ बोर्ड के प्रवक्ता बादशाह खान ने बिहार विधान सभा और महाराष्ट्र निकाई चुनाव के लिए साफ सुधरे अच्छे समाजसेवक प्रत्यासी खोजने की जिम्मेदारी का ऐलान किया कन्वेंशन को खिताब करते हुए बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमजद खान ने कहा हम बेकसूर लोगों की रिहाई और समाज में सियासी जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे,और मिल्लत टाइम्स के सीईओ शम्स तबरेज कासमी ने भी अपने बयान में कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर एक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी और अफवाओं पर ध्यान न दें सुप्रीम कोर्ट के मशहूर एडवोकेट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रोहित पांडे ने भारत के नागरिकों को ललकारते हुए कहा, कि जालिमों के खिलाफ़ सिर्फ उलेमा ही आवाज उठाएंगे क्या हम नागरिकों की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती,बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी और यूथ अध्यक्ष के तौर पर हाफिज सरताज नवाज़ के नाम पर मोहर लगाई गई !
जयपूर् से हाजी नईम कुरैशी और आगरा के पत्रकार अज़हर उमरी और महाराष्ट्र के संपादक तौफीक उमरी व गुजरात के मुस्तफा खोड़ा ने शिरकत की!
गुजरात के हज कमेटी के चेयरमैन इकबाल मियां ने कहा उलेमा बोर्ड के जारी हमे चेयरमैन शिप मिला और हमने अपनी जिम्मेदारी निभाकर गुजरात हज कमेटी को नं 1 बना दिया, सांसद संजय सिंह जी ने कहा कि तालीम हर वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है इसके साथ इतिहास का पढ़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कुछ लोग तारीख बदलने की कोशिश कर रहे हैं, यूपी विधायक शाईदा खातून ने कहा कि खातून को हर मैदान में रुकावट ह सियासत में ज्यादा है अपने पराय सभी रोड़ा अटकाते है हमें अपनी कोशिश से राजनीति में मकाम पैदा करना है और देश की सेवा करना है, शबाना खान ने अपने भाषण में शिक्षा पर जोर दिया उन्होंने कहा हमें हर व्यक्ति को शिक्षित करना, जिसके लिए स्कूल और कॉलेज बनाना है

29
3849 views