logo

प्रोफेसर सालवी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया

प्रोफेसर सालवी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया

उदयपुर/संस्कृत अनुभाग एम .एम .वी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अनुभागाध्यक्ष प्रोफेसर ( डॉ.) शान्ति लाल सालवी ने लगभग 14 वर्ष 6 महीनें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्यापन के बाद 1 अगस्त 2025 को संस्कृत विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय में अपना कार्य भार ग्रहण किया । प्रोफेसर सालवी के निर्देशन में काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में अब तक 6 छात्र - छात्राओं ने शोधोपाधि ( Ph.D ) प्राप्त की तथा 6 छात्र - छात्राएँ शोध कार्यरत है । सालवी के जीवन की यह तीसरी नौकरी है । सालवी मूलतः ग्राम पंचायत पहाड़ा तहसील नयागाँव . उदयपुर राजस्थान के रहने वाले है । सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान से 2004 में एम.ए संस्कृत ( गोल्ड मेडलिस्ट ) तथा 2010 में पीएच.डी की उपाधि ग्रहण की तदनन्तर सर्वविद्या की राजस्थानी काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के साहित्य विभाग संस्कृत विद्याधर्म विज्ञान संकाय में 26 फरवरी 2011को असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रूप में कार्य भार ग्रहण किया । पुनः 05 नवम्बर 2020 में एम.एम. वी, बी. एच .यू में एसोसिएट प्रोफेसर तथा 2023 को प्रोफेसर बने । साक्षात्कार में सालवी ने बताया कि बड़े सत्कर्म रूपी पुण्य से संस्कृत का गढ़ काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में सर्विस प्राप्त होती है साथ ही साथ देश की राजधानी में विद्यमान दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में चयन होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है । इस शैक्षणिक क्षेत्र में उन्नति के लिए मेरे माता पिता , गुरुजनों , मित्रों तथा काशी विश्वनाथ की असीम कृपा रही हैं ।

0
41 views