logo

शहीद शक्ति नाथ महतो की 77वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा तेतुलमारी

कतरास (तेतुलमारी), 2 अगस्त 2025:शहीद शक्ति नाथ महतो की 77वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को तेतुलमारी, आजाद सिजुआ और तेतुलमुडी क्षेत्र में भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। तेतुलमारी के शक्ति चौक स्थित स्मारक स्थल पर सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद की पुत्री श्रीमती अंजना देवी द्वारा गंगाजल और दूध से स्नान कर, धूप दिखाकर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद सामाजिक, राजनीतिक और जनप्रतिनिधियों ने एक-एक कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने एक स्वर में कहा कि शक्ति नाथ महतो का जीवन त्याग, संघर्ष और बलिदान की मिसाल है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टुंडी विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शक्ति महतो जैसे व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। उन्होंने उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए जनसहभागिता का आह्वान किया।

कार्यक्रम में झामुमो, जदयू, कांग्रेस समेत कई दलों के नेता, शिक्षक, मजदूर संगठन प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और आमजन शामिल हुए। दीप नारायण सिंह, लखी सोरेन, सुनीता देवी, सूरज महतो, अरुण महतो, बिमल महतो, सुभाष रवानी, इसराफिल, संतोष महतो सहित कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति कार्यक्रम को गौरवमय बना गई।

इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया। इप्टा के कलाकार नासिर दाद खान और उनकी टीम ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। एनसीसी छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गीतों ने लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर सेवा और समर्पण का संदेश दिया गया।

शहीद स्मारक समिति के शिव प्रसाद महतो, लोकनाथ महतो, सुरेंद्र महतो, राजू मल्लाह, मनोज निषाद, दशरथ कुम्हार, बबलू कुमार समेत कई युवाओं और कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह आयोजन सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता का संदेश था — यह प्रण कि शक्ति महतो का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनके सपनों का न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज अवश्य बनेगा।

7
17 views