logo

सरायमीर: बस्ती गाँव में सुबह 6 बजे केबल क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टलने की आशंका!

आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती गाँव में आज सुबह करीब 6 बजे ABC केबल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्र में लंबे समय से लटकते तारों की समस्या बनी हुई थी, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन और बिजली विभाग ने संज्ञान नहीं लिया, तो यह लापरवाही किसी बड़ी जनहानि का कारण बन सकती है। आमजन की सुरक्षा हेतु अविलंब सुधारात्मक कार्यवाही की मांग की जा रही है।

#आजमगढ़ #सरायमीर #बिजली_विभाग #प्रशासन #InsideAzamgarh

101
8967 views
1 comment