logo

घी बनाने के मामले पर मसूदा पुलिस ने दो जनों को किया डिटेन CMHO की जाँच के बाद पता चलेगा घी मिलावटी है या नहीं फिलहाल एक मकान को पुलिस ने सीज कर दिया

मसूदा। कस्बे के पास स्थित डांगेश्वर भील काॅलोनी में एक मकान में घी बनाए जाने की सूचना पर शनिवार को मसूदा पुलिस ने मकान मे स्थित कमरो को सीज किए एवं मौके से दो जनो को डिटेन किया।
मसूदा कस्बे की डांगेश्वर भील काॅलोनी मे पिछले कुछ दिनो से एक मकान में घी बनाए जाने का कार्य चल रहा था। जिसको लेकर शनिवार को कुछ लोगो ने मसूदा पुलिस ने काॅलोनी मे घी बनाए जाने की शिकायत की। जिस पर मसूदा थानाधिकारी गणपतराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे एवं मौका का जायजा लेकर मकान के कमरो को सीज कर रसद विभाग को मामले की जानकारी दी। साथ ही मौके पर कार्यरत दो जनो को पुलिस ने डिटेन भी किया गया।रसद विभाग की जांच के बाद ही घी की मिलेगी जानकारी
मसूदा कस्बे के डांगेश्वर भील काॅलोनी मे सीज किए गए कमरो मे रखी साम्रगी के बारे मे वास्तविक जानकारी मिल रसद विभाग के मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद ही घी मिलावटी है या नही इसकी जानकारी मिल सकेगी।
इनका कहना है
कस्बे के डांगेश्वर भील काॅलोनी में एक मकान मे घी बनाने की शिकायत मिलने पर कारवाई करते हुए कमरो की सीज किया गया एवं दो जनो को डिटेन कर रसद विभाग को मामले की सूचना दी गई है।
गणपतराम
थानाधिकारी मसूदा

222
10181 views