ग्राम सांडवा जिला चूरू के मुक्तिधाम सामूहिक में किया गया वृक्षों से खरपतवार अलग
समिति की ओर से आभार
मुक्तिधाम विकास सेवा समिति, सांडवा की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य, गुरुजनों एवं सभी विद्यार्थियों का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया गया, जिन्होंने अपने अवकाश के दिन समय निकालकर स्वेच्छा से श्रमदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। समिति ने भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई है।