logo

■ बोकारो : हीरालाल देव की हुई मौत, हत्यारिन बनी भैंस l

बोकारो की सड़कों पर जानवरों और उनमें भी भैंसों को पूरी आजादी है। इनपर कोई कानून भी लागू नहीं होता, चाहे इनके कारण किसी की मौत भी क्यू ना हो जाए। हीरालाल देव की हुई मौत का मुख्य कारण भी भैंसों को मिली यह आजादी ही हैं। बोकारो के बियाडा की एक फैक्ट्री से अपनी ड्यूटी समाप्त कर 02 अगस्त 2025 की शाम घर लौट रहे कॉपरेटिव कालोनी के बंगाली पाड़ा का निवासी 35 वर्षीय हीरालाल देव की सड़क दुर्घटना में एलएच मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो गई। कारण उसके बाइक के सामने एकाएक भैंस आ गई। भैंस से बाइक टकरा गई और वह सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही भारत पेट्रोलियम के टैंकर ने उसे कुचल दिया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सिटी थाना क्षेत्र में घटित इस घटना के बाद लोगों ने बोकारो - रामगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से टैंकर को जब्त कर लिया। चालक फरार है। पीड़ित परिवार को क्या मुआवजा मिला, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है l

12
343 views