logo

पीएम आवास के बदले पैसे मांगने का आरोप, कलेक्टर से हुई शिकायत



पीएम आवास के बदले पैसे मांगने का आरोप, कलेक्टर से हुई शिकायत
Wrriten by : Anuj kumar sahu

प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण
उद्योग जनवार्ता सक्ती केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास योजना के बदले पैसे मांगने का आरोप मनरेगा इंजीनियर लेख बहादुर सिंह एवं रोजगार सहायक रेश्मा साहू के ऊपर पीएम आवास हितग्राहियों ने लगाया है साथ ही कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। दरअसल पूरा मामला जनपद पंचायत सक्ति अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पलाड़ीकला की है जहाँ पीएम आवास योजना में आवास के सत्यापन कार्य हेतु मनरेगा इंजीनियर लेख बहादुर सिंह एवं रोजगार सहायक रेश्मा साहू के द्वारा 5000रु (पांच हजार रुपये) की मांग किया जा रहा है
और जिनका आवास पूर्ण चुका है उनसे 10000रु ( दस हजार रुपये) की मांग किया जा रहा है अगर नही दोगे तो सत्यापन रोक देंगे अगली क़िस्त रुक जाएगा ऐसे धमकी भी दिया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री आवास केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है हर गरीब का घर पक्का बने ऐसे सरकार की मंशा है लेकिन उसके ही कर्मचारी खुलेआम पीएम आवास के बदले पैसों की मांग की जाती है नही देने पर क़िस्त को अटका दिया जाता है ऐसे में हितग्राही को मजबुर होकर पैसे देने भी पड़ते हैं। एक तरफ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का स्पष्ट निर्देश है कि पीएम आवास में अगर कोई पैसे
की मांग करता है तो उस जिले के कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी फिर भी निचले स्तर के कर्मचारी खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही है। लेकिन मुख्यमंत्री के इस निर्देश का असर कहीं पड़ता हुआ दिखाई नही दे रहा है और न ही अब तक किसी कलेक्टर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई मुख्यमंत्री का निर्देश केवल औपचारिकता मात्र रह गई है। अब देखना होगा कि कलेक्टर से पीएम आवास के हितग्राहियों द्वारा शिकायत होने के बाद सक्ति जिले के कलेक्टर इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करते हैं या फिर अन्य मामलों की तरह इसे भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है।
है।

3
6105 views