प्रार्थना अधूरी रह गई, जिंदगी छिन गई... गोंडा में बोलेरो नहर में पलटी, 11 लोगों की मौत, चार घायल
गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां मंदिर में दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.