logo

छिरिया सलेमपुर का राजकीय पशु चिकित्सालय जर्जर हालत में, ग्रामीणों ने उठाई मरम्मत की मांग

जालौन तहसील के अंतर्गत ग्राम छिरिया सलेमपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय की इमारत पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। भवन चारों तरफ से क्षतिग्रस्त हो चुका है और कई कमरों की छत व दीवारें टूट चुकी हैं, जिससे वहां कार्य करना खतरनाक हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह भवन कई वर्ष पहले बना था, और तब से आज तक इसका कोई नवीनीकरण नहीं कराया गया है। इलाज के लिए आने वाले पशुपालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में न केवल चिकित्सक और स्टाफ असुरक्षित महसूस करते हैं बल्कि पशुओं का इलाज भी प्रभावित हो रहा है ग्रामवासियों ने बताया है सतीश शुक्ला, रामजीलाल, राधेश्याम सहित अन्य ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से अपील की है कि इस जर्जर पशु चिकित्सालय का शीघ्र नवीनीकरण कराया जाए, ताकि पशुपालकों को समुचित सुविधा मिल सके।

0
0 views