logo

चूरू का हमीरवास थाना क्षेत्र बना भूमाफियों का मुख्य अड्डा, परिवादी की शिकायत के बाद भी आरोपी के घर चाय पीकर वापिस लौट गई पुलिस,

चूरू थाना क्षेत्र के हमीरवास पुलिस थाना क्षेत्र के थीरपाल बड़ी गांव के बस स्टैंड पर एक विवादित जमीन पर अनाधिकृत कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है, पुलिस में पीड़ित पक्ष की ओर से सीएम कार्यालय, और SP ऑफिस से परिवाद देकर जांच के आदेश दे रखे है , लेकिन पुलिस ने आरोपी से मिली भक्त कर खुली छूट दे दी है और जमीन पर आरोपी द्वारा कब्जा किया जा रहा हैं,

0
1345 views