logo

आबुरोड-सिरोही 📰 जयेश सैनी बने ई-मित्र संचालन समिति आबूरोड के अध्यक्ष

📰 जयेश सैनी बने ई-मित्र संचालन समिति आबूरोड के अध्यक्ष
📍 साई बाबा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ चुनाव, भारी मतदान के बीच विजेताओं की घोषणा

आबूरोड, 3 अगस्त 2025 — आज साई बाबा मंदिर प्रांगण में आबूरोड एवं देलदर तहसील के सक्रिय ई-मित्र संचालकों की उपस्थिति में ई-मित्र संगठन संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यकाल हेतु चुनाव संपन्न कराए गए।

बैठक में चुनाव प्रक्रिया को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई, जिसके पश्चात मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

🔷 प्रमुख पदों हेतु उम्मीदवार इस प्रकार रहे:

अध्यक्ष पद:

जयेश सैनी

नरेंद्र सिंह उर्फ अर्जुन सिंह


उपाध्यक्ष पद:

राजेंद्र कुमार

अमित अग्रवाल


सचिव पद:

अब्दुल अज़ीज़ कायमखानी

आमिर कायमखानी



🔸 चुनाव का संचालन चुनाव प्रभारी सलीम खान, सह-प्रभारी रविंद्र सिंह एवं भगवानदास कुमावत की देखरेख में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ।

🗳️ मतदान विवरण:
दोपहर 1:00 बजे तक कुल 82 में से 73 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

📊 घोषित चुनाव परिणाम:

अध्यक्ष: जयेश सैनी — 20 मतों से विजयी

उपाध्यक्ष: राजेंद्र कुमार — 48 मतों से विजयी

सचिव: अब्दुल अज़ीज़ कायमखानी — 26 मतों से विजयी

कोषाध्यक्ष: सौरभ गिरी — निर्विरोध निर्वाचित


🌸 सम्मान और स्वागत:
चुनाव परिणाम घोषित होते ही सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।

📣 अध्यक्ष जयेश सैनी ने अपने पहले संबोधन में कहा:

> “हम सभी मिलकर ई-मित्र संचालकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करेंगे और आमजन को अधिक से अधिक ई-मित्र सेवाओं से जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान चलाएंगे।”



🏅 अन्य नियुक्तियाँ (सर्वसम्मति से):

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: नरेंद्र सिंह भाटी

संरक्षक: श्रवण गौतम एवं मनीष मोरवाल

सह सचिव: मनीष कुमार — मानपुर ई-मित्र
एवं डूंगाराम गरासिया


यह चुनाव ई-मित्र परिवार की एकजुटता, लोकतांत्रिक भावना और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक रहा। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएँ।

37
2417 views