logo

बढ़ती मौसमी बीमारियों को लेकर डिप्टी सीएचएमओ ने बीसीएमओ को दिया निर्देश, मांगी रिपोर्ट।

फॉगिंग, एंटी लार्वा, आशा सहयोगिनि सहित एएनएम की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने और कार्रवाई के दिए आदेश: डिप्टी सीएचएमओ


संवाददाता रितीक शर्मा

गोलाकाबास। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आस पास के इलाकों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है। इस समय वार्ड 11 सहित ग्रामीणों अंचल में वायरल बुखार, उल्टी दस्त, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम, सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।

मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए संवाददाता रितीक शर्मा ने डिप्टी सीएचएमओ को कॉल कर मच्छरों से पनप रही बीमारियों को लेकर बात की जिस पर डिप्टी सीएचएमओ ने तुरंत ही बीसीएमओ को कॉन्फ्रेंस कॉल पर लेकर निर्देशित करते हुए फॉगिंग, एंटी लार्वा, आशा सहयोगिनि सहित एएनएम की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के दिए आदेश।

डिप्टी सीएचएमओ का कहना:
आज रविवार का अवकाश होने के कारण कल सोमवार को एंटी लार्वा, फॉगिंग करा दिया जाएगा।







33
1025 views