logo

अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ कार्यसमिति बैठक संपन्न।

*प्रेस विज्ञप्ति*
आज दिनांक 2 अगस्त 2025 को भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ की अखिल भारतीय कार्यसमिति बैठक विश्राम मालाकार की अध्यक्षता में दाधीच वाटिका अजमेर राजस्थान में सम्पन्न हुई जिसमें माननीय जयन्ती लाल जी असंगठित क्षेत्र प्रभारी उद्योग प्रभारी माननीय जयन्त देशपांडे जी भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र सिंह जी डाबी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बैठक को संचालित अखिल भारतीय महामंत्री रविकुमार ने किया विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जिसमें भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अधिवैशन आगामी छ महिनों की कार्ययोजना और क्रियान्वित के बारे में आदि बैठक में मुरारी प्रसाद, जंग बहादुर सिंह हरिहरन,सीटी पाटिल, ताहिरा,सुनन्दा नाथ आदि कार्यसमिति के सभी लोगों ने भाग लिया
*रविकुमार महामंत्री अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ*

2
482 views