
आदिवासी संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग
आठनेर, 3 अगस्त 2025:
आज सम्पूर्ण जिले में आदिवासी संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आठनेर ब्लॉक के 521 से अधिक आदिवासी छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परीक्षा का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर एवं सांदीपनी विद्यालय हीरडली में किया गया। आयोजन का उद्देश्य आदिवासी समाज के युवाओं को अपनी परंपरा, संस्कृति, रीति-रिवाज तथा जननायकों की जानकारी देना एवं संस्कृति के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर आठनेर मुख्यालय के प्रभारी तिरकमाल धनराज उइके ने बताया कि यह परीक्षा आदिवासी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे छात्र-छात्राएं अपने इतिहास और विरासत से जुड़ सकेंगे।
परीक्षा के सफल संचालन में तिरकमाल रामरतन इरपाचे जी, जिला पंचायत सदस्य एवं सामाजिक महापुरुष/कार्यकर्ता बंधु तिरु टी.आर. धुर्वे, ए.एल. मोरोपे सर, सुभाष धुर्वे सर, परते सर, सुधाकर धुर्वे, राम इवने (सरपंच हीरडली), अजय जितुरे, प्रकाश कसराटे, उमेश कुमार कुमरे (सरपंच आठनेर), हेमराज उइके, रमेश धुर्वे, हरीराम मोरोपे, एस. महाक्की सर, लक्ष्मण आहके सर, गुलाबसिंह इवने सहित अनेक शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
यह आयोजन आदिवासी युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।