
मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति प्रतिनिधि मंडल ने किया जिला महिला हॉस्पिटल में मृत शिशु के परिवार से मुलाकात
वाराणसी - 11 जुलाई 2025 को जिला महिला हॉस्पिटल वाराणसी में प्रसव के दौरान ब्लेड लगने से हुई शिशु की मौत के संबंध में मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से बहादुरपुर, पड़ाव वाराणसी स्थित दंपत्ति के आवास पर जाकर मुलाकात किया। मृत नवजात शिशु के पिता अनीसुर्रहमान द्वारा सारी कार्यवाही का विस्तृत ब्यौरा लिया।
प्रथम संज्ञान मामला बेहद संवेदनशील प्रतीत हो रहा है। प्रसव के दौरान जिला महिला हॉस्पिटल के सर्जन डॉ अनुरीता सचान, स्टाफ नर्स प्रतिमा व सुनीता, वार्ड बॉय पम्मी मौजूद थे। इस पूरे मामले में हॉस्पिटल प्रशासन का रवैया अपने डॉक्टर और स्टाफ को बचाने का रहा। पिता अनीसुर्रहमान द्वारा ये भी बताया गया कि ऑपरेशन के लिए वार्ड बॉय ने उनसे 5000/- रुपया भी लिया था जो मामला बिगड़ने पर वापस कर दिया गया। पिता लापरवाही में गई अपने नवजात शिशु को न्याय दिलाने के लिए सभी तरह से तैयार है।
मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति प्रतिनिधि मंडल में विधि सलाहकार एडवोकेट मुनाफ अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद याहया और सचिव मुजीबुर्रहमान के सामने पिता अनीसुर्रहमान ने अपना बयान लिखित रूप से दिया।