logo

JPSC में सफल विनय कुमार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया सम्मानित।

दुमका। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला दुमका के द्वारा श्री रामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय दुमका के प्रशाल में झारखंड लोक सेवा आयोग 11- 13वीं प्रतियोगिता परीक्षा में सफल विनय कुमार जिन्होंने 192वें स्थान प्राप्त कर दुमका का नाम रोशन करने वाले इस सफल प्रतिभागी का प्रतिभा सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उसे साल, बुके एवं पुस्तक उपहार देकर सम्मानित किया गया। विनय कुमार, डीएसपी सुमन कुमार यादव एवं शिक्षिका रीता भारती के पुत्र है। एक लंबा संघर्ष का रास्ता तय कर इन्होंने यह सफलता हासिल की है। शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी ने उनके सफलता पर खुशी जाहिर की है। आगे सभी वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की सफलता हम सबों के लिए गौरव की बात है । मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा की इस प्रकार की सफलता अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा एवं पूरे जिले में प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित करने की एक मुहिम प्रारंभ होगी।
विशिष्ट अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सह समाजसेवी डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विनय कुमार के जेपीएससी में चयन होना समाज के साथ साथ दुमका के लिए गर्व की बात है। कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ इक्षाशक्ति से ही कोई सफल हो सकता है। जिला अध्यक्ष बुलबुल कुमार एवं जिला सचिव काशीनाथ महतो ने कहा कि विनय कुमार एक बेहद नेक सरल हृदय स्वभाव के व्यक्तित्व हैं और उनके सफलता से पूरे शिक्षा जगत में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगेगी। प्रशासनिक सेवा में चयनित विनय कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा की लगन , बड़ी इच्छा शक्ति एवं निर्धारित लक्ष्य के द्वारा किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने एक सेवक के रूप में काम करने का संकल्प लिया। उनके माता-पिता ने इस प्रकार के आयोजन के लिए हृदय से धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो, प्रमंडलीय अध्यक्ष दिलीप कुमार झा , परीक्षा अध्यक्ष जुलकर अंसारी, मीडिया प्रभारी नीलांबर कुमार साहा, श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जय किशोर मंडल, संयुक्त सचिव अशोक कुमार यादव, सोशल विशेषज्ञ मशगूल अंसारी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

6
113 views