logo

भाटपार रानी में तकनीकी शिक्षा और रोजगार सृजन के लिए संघर्ष रहेगा जारी - केशवचन्द यादव


भाटपार रानी देवरिया। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष केशवचन्द यादव से संवैधानिक पुनर्जागरण के दौरान तथा संगठन सृजन कार्यक्रम में भाटपार रानी के पिछड़ेपन के कारण पर चर्चा हुई तो उन्होंने ने कहा कि भाटपार का युवा वर्ग तकनीकी शिक्षा के अभाव और रोजगार सृजन के लिए जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर है। आईटीआई कालेज,पालीटेक्निक कालेज, फार्मेसी कालेज जैसे रोजगार परक शिक्षा के केन्द्रों का न होना और सुदूर जाकर शिक्षा ग्रहण करने में अभिभावकों की आर्थिक तंगी युवा पीढ़ी के भविष्य को दिशाहीन कर दिया है।अब तक चुने गए जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता की जरूरतों को नजरंदाज किया है।मेरा मकसद पूर्वांचल के इस पिछड़े क्षेत्र को आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की मुख्य धारा से जोड़कर, रोजगार सृजन का नया आयाम स्थापित करना है।

91
3027 views