logo

सवाई माधोपुर देवांशु सोनी ने मोबाइल लौट कर दिया ईमानदारी का परिचय

सवाई माधोपुर रविवार शाम को देवांशु सोनी 16 पुत्र कैलाश चंद्र सोनी निवासी सवाई माधोपुर जो की शाम के टाइम रणथंबोर रोड स्थित चौपाटी मे पिताजी की शॉप न्यू आगरा चाट कार्नर पर जा रहा था, इसी दौरान होटल अंकुर के पास किसी व्यक्ति का मोबाईल सडक पर गिर गया था जो की देवांशु सोनी को मिला जिसे देवांशु सोनी ने गाड़ी रोककर उठा लिया, मोबाईल गिरने की वजह से स्वीच ऑफ हो गया था, अगले दिन कोतवाली जाकर मोबाईल को देवांशु सोनी ने DSP उदय सिंह जी व कोतवाली थानाधिकारी हरलाल मीणा को जाकर सुपुर्द कर दिया, तथा मोबाईल को उसके असली मालिक योगेश महावर पुत्र हेमराज महावर निवासी आलनपुर को सुपुर्द कर दिया, लड़के की ईमानदारी देख कर उसके परिवार वाले भी बहुत ख़ुश हुए और वहीँ DSP उदय सिंह व कोतवाली थानाधिकारी ने भी बच्चे की पीठ थप थपाकर बच्चे को शाबासी दी, इस जमाने में जहां बच्चे नौजवान चोरी डकैती नशाखोरी जैसी वारदातों में लिप्त है वही देवांशु सोनी ने मोबाइल उसके असली मालिक को लौट कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और अपना और अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया

8
650 views