logo

ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर क्षेत्र जनपद बिजनौर में प्रशासन, राजकीय जनरक्षक विभाग के सहयोग से श्रावण मास में नई शिव शंकर प्रतिमा स्थापना, परिक्रमा पूर्ण हुई।

आज दिनांक 3अगस्त 2025 ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर क्षेत्र जनपद बिजनौर को श्रावण मास में हिन्दू भक्तों से खंडित हुई भगवान् शिव शंकर की प्रतिमा के स्थान पर नई शिव शंकर जी की प्रतिमा की 5 गांव में परिक्रमा हुई और दिनांक 4 अगस्त 2025 को विशाल भंडारा का आयोजन होगा जिसमें समस्त शिव भक्तों द्वारा अत्यधिक प्रशंसनीय कार्य व राजकीय जनरक्षक विभाग का व धामपुर क्षेत्राधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, योगदान में मुस्लिम समाज का भी सहयोग रहा।

91
1309 views