logo

नाग मंदिर थान चंगडवा के मेले धूमधाम से मनाये जा रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं

परंतु इस बार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं
हिमाचल और पंजाब दोनों और से श्रद्धालु आकर इस स्थान पर माथा टेकते हैं परंतु इस बार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं  मंदिर को जाने वाला रास्ता बहुत छोटा और नहर के किनारे है जिस कारण वहां से दो पहिया वाहन भी मुश्किल से जा सकते हैं परंतु पैसे कमाने के चक्कर में और कुछ आपसी लिहाजेदारी निभाने के चक्कर में वहां पर पिकअप गाड़ियां और करें नजर आ रही हैं जिस कारण लंबा जाम लग रहा है सिर्फ इतना ही नहीं अगर किसी को बोला जाए तो वह लड़ने झगड़ने के लिए आ रहे हैं लोगों का कहना है कि इस मेले में इतना बुरा हाल उन्होंने कभी नहीं देखा हर बार मेले लगते हैं और छोटी बड़ी गाड़ियां आती जाती हैं पर सभी आपसी भावना से गाड़ियां इधर से उधर निकल लेते हैं परंतु इस बार कुछ लोग जानबूझकर बड़ी गाड़ियां मेले के अंदर भिजवा रहे हैं जिनके कारण भारी जाम लग रहा है और जब इस जाम के चलते कोई स्कूटी बड़ी गाड़ी के साथ टकराया जाए तब वह गालियां निकालते हुए और बहस करते हुए यह भी नहीं देख रहा कि सामने वाला औरत है या मर्द आज शाम को भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली जब जाम में जानबूझकर एक बड़ी गाड़ी को आगे भेजा गया तो रोकने पर उसे गाड़ी वाले ने सभी के साथ बहस स्टार्ट कर दी यहां तक की औरतो को भी गालियां निकाली गई
‎उसके बाद बहुत मुश्किल से वह जाम खुला और लोग बाहर निकले
‎जनता का कहना है कि कुछ लोग जिनमें से शायद कुछ कमेटी मेंबरों के रिश्तेदार हो जा फिर वही के लोकल रहने वाले है पार्किंग की कमाई करने के चक्कर में मंदिर के बिल्कुल सामने बैठे हैं जबकि वहां गाड़ी निकालने का रास्ता बहुत मुश्किल भरा का है और जब दो गाड़ियां आमने-सामने होती है तो जाम लग जाता है ऐसे में उन लोगों को रोकना चाहिए उनकी लिहाज अथवा कमाई करने का साधन सारी संगत के लिए समस्या का कारण बन रहा है और लड़ाईया का भी
‎बेशक मंदिर व मंदिर के आसपास पुलिस वाले भी बैठे हैं परंतु रास्ते पर लोगों पर कोई कंट्रोल नहीं किया जा रहा जिस कारण जनता को भारी परेशानी हो रही है लोगों का कहना है कि इनको चाहिए जैसे ही नहर किनारे वाला रास्ता शुरू होता है वहीं पर बड़ी गाड़ियों का आना-जाना बंद कर देना चाहिए तकरीबन 1 2 किलोमीटर का रास्ता लोग पैदल अथवा स्कूटी पर आराम से तय कर सकते हैं इतना ही नहीं बीच में ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं जो और भी परेशानी का कारण बन रहे हैं ऐसे में मेले में आने जाने वाली संगत को गाली गलौच, लड़ाई झगडे का सामना करना पड़ रहा है और औरतों को गाड़ी वालों से गालियां सुननी पड़ रही हैं जो की बहुत शर्म की बात है
‎क्या कहते हैं एस एच ओ
‎इस संबंध में जब तलवाड़ा पुलिस स्टेशन के एस  एच ओ सतपाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा उनका कोई रिश्तेदार नहीं है जिनको वह पास करवा रहे हैं बाकी पुलिस से सुबह से अपनी ड्यूटी कर रही है

37
964 views