logo

खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने खंडार विधानसभा क्षेत्र का किया एक दिवसीय दौरा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्र

खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने खंडार विधानसभा क्षेत्र का किया एक दिवसीय दौरा ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल आज दिनांक 3 अगस्त 2025 रविवार सुबह 10:00 बजे करीबन अस्थाई निर्माणाधीन टोंक शिवपुरी नेशनल हाईवे 552 बोतल की पुलिया का निरीक्षण किया और बताया कि टोंक शिवपुरी नेशनल हाईवे 552 की बोतल की पुलिया का कार्य जल्द से जल्द पूरा होगा और जल्द ही खंडार उपखंड मुख्यालय से सवाई माधोपुर को जाने वाला एवं जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर से खंडार उपखंड मुख्यालय को आने वाले एवं मध्य प्रदेश से राजस्थान को आने वाले एवं राजस्थान से मध्य प्रदेश को जाने वाले नागरिक जल्द ही बड़े वाहन लेकर निकाल सकेंगे। उसके पश्चात खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने अतिवृष्टि की बरसात से प्रभावित खंडार से गोठ बिहारी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया एवं इटावा ग्राम को जाने वाला क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को जल्द ही क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग एवं पुलिया का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।
खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के साथ खंडार पंचायत समिति प्रधान नरेंद्र चौधरी, छाण मण्डल अध्यक्ष पुष्पेंद्र मित्तल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गंगा शंकर गौतम, भूपेंद्र तिवारी, अध्यक्ष बंटी तिवारी, सोनू सैनी, शंकर माली, आदि मौजूद रहे।

41
15895 views