logo

हमीरपुर: जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाड़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण...

हमीरपुर की यमुना नदी और बेतवा नदी के बाढ़ में कई गांव चपेट में आ गएं हैं ।जिसका जाएजा लेने जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार के दिन हमीरपुर मुख्यालय पहुंचे।जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई शर्वेक्षण किया साथ ही कुछेछा डिग्री कॉलेज स्थित आश्रय स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया और वहा उपस्थित बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना।इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों को लंच पैकेट भी बाटें साथ ही शासन -प्रशासन को 24 घंटे बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े रहने के लिए दिशा निर्देश दिए ।इस बीच सदर विधायक मनोज प्रजापति व जिलाधिकारी घनश्याम मीणा सहित जिला के आलाधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
जल शक्ति मंत्री ने जिलाधिकारी की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया है।
वहीं उपजिलाधिकारी राठ अभिमन्यु कुमार ने तहसील क्षेत्र से जनपद पहुँचकर बाढ़ पीड़ितों को दैनिक दिनचर्या की खाने-पीने की सामग्री से लेकर सभी जरूरत की वस्तुएँ वितरित कि हैं ।इस बीच राठ विधायक मनीषा अनुरागी,जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत भी साथ में मौजूद रही।
वहीं एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।जिसमें सुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह शिवहरे बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने कर्मचारियों के साथ कूड़ा फेकने वाली गाड़ी में खाना लेकर पहुंचे।और कचरा वाहन से बाढ़ पीड़ितों को खिचड़ी बटवाई ।जिसका वीडियो किसी ने बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

41
1738 views