अवैध क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत
नगर परिषद हवेली खरगपुर अनुमंडल कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर अवैध क्लिनिक आरोही सेवा सदन चलाया जा रहा था जहां डॉक्टरों के लापरवाही से प्रसूता पूजा देवी पति प्रवेश यादव ग्राम रघुनाथपुर पोस्ट थाना शामपुर जिला मुंगेर की रहने वाली थी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही थी उनके परिजनों के द्वारा बताया गया कि डॉक्टर ने ब्लड ग्रुप देखे बिना प्रसूता को ब्लड चढ़ा दिया जिससे प्रसूता की हालत काफी बिगड़ गई तभी हनन फानन में एंबुलेंस को बुलाकर प्रसूता को जमालपुर किसी प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया जिससे प्रसूता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई और अपने पीछे तो नन्ही जान छोड़ गई परिजन वापस महिला का शव लेकर आरोही सेवा सदन वापस आए तो देखा ना तो डॉक्टर है और ना ही कोई स्टाफ सभी क्लीनिक को छोड़ भाग गए तभी मीडिया कर्मी के द्वारा 112 को कॉल किया गया मौके पर पुलिस आई परिजनों को आश्वासन दिया की डॉक्टर पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी