
मिली भगत से नहीं हो रही प्राइवेट स्कूल मां दुर्गा एकेडमी माचलपुर पर कोई कार्यवाही।
मिली भगत से नहीं हो रही प्राइवेट स्कूल मां दुर्गा एकेडमी माचलपुर पर कोई कार्यवाही।
नागर माचलपुर का एकमात्र ऐसा स्कूल जिनकी किताबें मिल रही सिर्फ एक ही दुकान पर ।
किसी छात्र ने अगर मध्य प्रदेश राज्य शिक्षण केंद्र भोपाल की किताबें किसी अन्य दुकान से खरीद ली तो उन्हें स्कूल संचालक द्वारा करवाई जा रही वापस ।
जी हां आपने सही सुना पहले से जिस विद्यालय मां दुर्गा अकैडमी पर पहले से फर्जी हस्ताक्षर वाला मामला चल रहा है इस विद्यालय के संचालक द्वारा एक ही दुकान पर पुस्तकें बिकवाई जा रही है।
इस संदर्भ में जब जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि मैं प्रिंसिपल से और संकुल प्राचार्य से चर्चा करता हूं और जांच करवाता हूं।
*क्या इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी का यह कहना सही है कि मैं प्रिंसिपल से चर्चा करता हूं?*
अगर चर्चा ही करना है तो फिर जांच कैसी?
वर्जन - अनिल पाटीदार संचालक मां दुर्गा एकेडमी माचलपुर
एक ही दुकान पर बिकेगी जैसा तुम्हें करना है कर लीजिए।
करण सिंह भिलाला जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़
मैं दिखाता हूं आप मुझे व्हाट्सएप पर जानकारी दे दें