ग्राम पंचायत खुर्दिया में स्थिति दुर्गसी गांव के ग्रामीणों ने 600 पौधे लगाकर पर्यावरण स्वक्षता दिया संदेश
सरमथुरा उपखंड के ग्राम पंचायत खुर्दिया के दुर्गसी गांव में पर्यावरण स्वच्छता सेवा का प्रण लिया जिसमें आदर्श गांव दुर्गसी मुख्य सचिव सिरमोर मीना एवं प्रधान हरदयाल मीना के नेतृत्व में इस कार्य को गति दी जा रही है 600 पौधों का रोपणकिया गया है जिसमें कार्यकताओं के साथ बच्चे एवं बुजुर्ग भी सहयोगी बन रहे है आदर्श गांव के मुख्य सचिव सिरमोर मीना ने बताया कि इस कार्य लेकर सभी ग्रामीणों में उत्साह हैं सभी ध्येय बनाकर पौधा रोपण के इस पुण्य कार्य को करते हुए आदर्श गांव दुर्गसी के साथ अपना सहयोग प्रधान कर रहे है साथ ही सभी ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं इस दौरान श्याम मीना नरसी मीना देशराज मीना अंकुश मीना राकेश jcb op कमल सिंह रामकेश ख़ुट्टा योगेश कुमार मीना इत्यादि ग्रामीणों की उपस्थिति रही