logo

मसूदा में घी कारोबार पर छापा, रेफर लेबल कार्य स्थल का पता अलग ओर घी पैकिंग कारोबार अलग स्थान पर स्वास्थ विभाग ने लिए सेंपल, रिपोर्ट असंतुष्ट होने पर होगी कार्रवाई

मसूदा।स्थानीय डांगेश्वर भील कालोनी में स्थित एक मकान में बन रहे घी को लेकर विभाग ने कारवाई शुरू की। जिसके दौरान एक केरिट घी एव विभिन्न ब्रांड के लेबल के रेपर मिले।
मसूदा कस्बे के डाॅगेश्वर भील काॅलोनी में घी बनाने को लेकर पुलिस द्वारा कमरे सीज करने की कारवाई के बाद रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कारवाई को लेकर जारी किए गए प्रेस नोट मे बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत खाद्य आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देशानुसार विशेष अभियान जिला कलक्टर ब्यावर डॉ.  कमल कुमार मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० संजय गहलोत के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मसूदा  संजय नगर, कुशालपुरा रोड, मसूदा स्थित फर्म मैसर्स श्री देवनारायण डेयरी का निरीक्षण किया गया। उक्त प्रतिष्ठान पर गत रात्रि को मसूदा थानाधिकारी गणपतराम द्वारा दबिश दी गई थी। जिसके दौरान निरीक्षण विभिन्न ब्राण्ड यथा अमृत धारा, सत अमृत, देव सरस, खाटू श्याम के घी के रैपर तथा पैकिंग मटैरियल पाए गए जिन पर मैन्यूफैक्चरिंग एण्ड मार्केटिंग कोहीनूर मार्केटिंग एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग, रायपुर छपा पाया गया। मौके पर मिले एक केरिट घी का मौके पर ही सैम्पल लिया गया। उक्त सैम्पल अजमेर स्थित लैब पर परिक्षण हेतु भिजवाए गए जिनकी रिपोर्ट असंतुष्ट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निरीक्षण के दौरान मिले घी को सीज किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त फर्म श्री देवनारायण डेयरी का एफएसएसएआई लाईसेन्स मालिक बाल किशन अरोडा पुत्र गोरधन लाल अरोडा के नाम पाया गया।
जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह के साथ मसूदा थानाधिकारी गणपतराम मय जाप्ता मौजूद रहे। घी बनाने मे  मिलावट की आशंका को देखते हुये सरस डेयरी की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। साथ ही प्रेस नोट मे बताया कि विशेष खाद्य शुद्धता अभियान निरन्तर चलाया जायेगा, एवं मिलावटी खाघ पदार्थ बनाने अथवा बेचने वालों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। आगामी चरण में रक्षा बंधन व आगामी त्यौहारों को देखते हुये होटलों व रेस्टोरेन्टों व मिठाई नमकीन की दुकानों, घी-तेल के कारखानों एवं दुकानों तथा दूध-मावा व्यापारियों व कैफे पर कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है एवं उक्त जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं सही जाएगी।

शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार
मसूदा डांगेश्वर भील मे स्थित एक मकान में घी बनाने को लेकर गत रात्रि को पुलिस कारवाई के तहत मौके पर डिटेन किए गए दो जनो को  पुलिस ने शांतिभंग मे गिरफ्तार किया।

रैपर पर लिखा पता कार्य स्थल से मेल नही
कस्बे के डाॅगेश्वर भील कालोनी के एक मकान मे घी बनाने को लेकर जांच कारवाई के दौरान रेपर पर संजयनगर प्लाट नम्बर 10 कुशलपुरा रोड लिखा हुआ था। वही घी बनाने एवं पैक करने का कार्य डाॅगेश्वर भील कालोनी मे स्थित मकान मे चल रहा था।

इनका कहना है
रविवार को मौके पर पहुंच कर जहां मसूदा पुलिस ने एक मकान से जब्त घी पैकिंग के अलग अलग ब्रांड के रेफर व मौके से घी के कार्टून व सैम्पल लेकर लैब पर परिक्षण हेतु भिजवाए गए जिनकी रिपोर्ट असंतुष्ट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नारायण सिंह
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ब्यावर

1
1372 views