*सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी* आगरा द्वारा दी गई बाइट।
दिनांक 03/04.08.2025 की रात्रि में थाना जगदीशपुरा पुलिस, सर्विलांस/एसओजी टीम नगर जोन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर शटर तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों को बिचपुरी पैथोली नहर पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।➡️ पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त पैर में गोली लगने से हुए घायल।➡️ घायल दोनों अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।➡️ अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त गाड़ी हुई बरामद।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं की जा रही अग्रिम कार्यवाही के संबंध में *सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी* आगरा द्वारा दी गई बाइट।