logo

नवजीवन इंटर कॉलेज के प्रांगण में ब्राह्मण समाज की मीटिंग का हुआ आयोजन

मेरठ के बहसूमा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के प्रांगण में ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में ब्राह्मण उत्थान पर मंथन एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आसपास के कई जिलों से हजारों की तादाद में पहुँचे ब्राह्मण समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज जी एवं हरिओम शर्मा जी(मीवा) ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करते हुए पुरोहितों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं शंख बजाकर किया गया। तत्पश्चात्कार्यक्रमकेमुख्यअतिथि,पँ.विमल,शर्मा(अध्यक्ष,सहकारी,बैंक,मेरठ)पँसुनीलभराला(निवर्तमान,राज्यमंत्री,उ.प्र.सरकार),समारोह,गौरव,पँ.उमेश,शर्मा(विधायक,खानपुर,उत्तराखंड),पँ संजीव भारद्वाज(इकडी) तथा अन्य अतिथियों का भव्य अभिनन्दन कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कात्यायन पाण्डेय,जी(दशरथपुर),जिलाअध्यक्ष,मनोज,कात्यायन(बहसूमा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विमल शर्मा जी सम्मिलित हुए, उन्होंने इस अवसर पर विप्र समाज को एकजुट होने का आह्वान किया ,जिससे ब्राह्मण समाज मजबूत हो सके और भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म भी समृद्ध व शक्तिशाली बने। पँ. सुनील भराला जी ने भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अपने समाज के प्रति जागरूक होकर समाज को एकजुट करने के लिए प्रेरित किया एवं भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को घर -घर पहुचाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से आये उत्तराखंड, खानपुर के विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को सकारात्मक दृष्टि देने का कार्य नेतृत्वकर्ता का होता है और युवाओं में वो क्षमता है कि वो आगे आकर समाज का नेतृत्व करें और समाज को प्रत्येक स्तर पर मजबूती प्रदान करें। जो लोग ,ब्राह्मणों का विरोध करते हैं वो देशविरोधी हैं, ब्राह्मण केवल जाति नही;बल्कि देश का संस्कार है इस तरह के कुत्सित प्रयासों को असफल करने हेतु युवाओं को आगे बढ़कर जनांदोलन करना होगा,समाज मे जन जागरण की भावना को अभिसिंचित करते हुए ब्राह्मणों के गौरवशाली इतिहास से सबको परिचित करवाना होगा। संगठन के युवा, संरक्षक अंकित शर्मा जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम, समाज के युवाओं की समस्याओं पर ध्यान दिलाने के लिए सरकार से मांग करते हैं कि देश स्तर पर और राज्यों में अविलम्ब विप्र आयोग का गठन किया जाए, जिसमें युवाओँ के रोजगारपरक नीतियां बनाई जाए और नए रोजगार सृजित किये जायें। Ews की आयु सीमा में सरकार द्वारा छूट दी जाए, हर जिले में भगवान परशुराम जी के नाम से भवनों का निर्माण हो,जहां देशहित में युवाओं को विभिन्न रोजगार परक,एवम समाजिक संरचना को मजबूत बनाने जैसे कार्यक्रम संचालित करते हुए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सभी दलों के नेताओं को ये सन्देश भी दिया कि जो ब्राह्मणों को मान-सम्मान देगा विप्र समाज उसी दल के साथ रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई दिनों से दिन-रात मेहनत कर रहे युवा साथियों का सम्मान किया गया, जिसमें विशेष रूप से प्रमोद कात्यायन जी, मनोज कात्यायन जी, पँ. तरुण शर्मा जी, डॉ. वेद प्रकाश शर्मा जी, घनश्याम शर्मा जी, अमित शर्मा जी(रोहट), अनुज भारद्वाज जी(खानपुर), अमित भारद्वाज जी(मलियाना) माया प्रकाश शर्मा जी, कुंवरपाल शर्मा जी, राजकुमार शर्मा जी, नीटू शर्मा जी,अजय भारद्वाज भराला ,अरविंद शर्मा जी (एम. एस. एम. कॉलेज) आमोद भारद्वाज जी, सचिन भारद्वाज जी, योगेश शर्मा, सर्वेश शर्मा, अतुल शर्मा, पंकज शर्मा, आदि पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से सम्मिलित रहें। कार्यक्रम संयोजक एवं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कात्यायन पाण्डेय जी एवं नीटू शर्मा जी(सैफपुर) ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को पटका, शॉल पहनाकर, भगवान परशुराम जी की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया।

12
3756 views