logo

Jagdalpur: पत्थर खदान में डूबने से भाई-बहन की मौत, नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों डूबे

परपा थाना क्षेत्र के ग्राम हजारीगुड़ा में रविवार की सुबह पत्थर खदान के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं इस बात की जानकारी लगते ही गांव में मातम छा गया। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि हजारीगुड़ा निवासी संदीप नाग 5 वर्ष व उसकी बहन जयश्री 6 वर्ष घर से दूर पत्थर खदान के गड्ढे में नहाने के लिए गए हुए थे, जहां अचानक से गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों की डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोग जब उस खदान के पास पहुंचे, वहीं कपड़ा देखकर उन्हें शक हुआ। दोनों भाई-बहन की मौत की खबर लगते ही गांव में मातम छा गया। गांव के लोग घटनास्थल आ पहुंचे। बच्चों के शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शव निकाले गए। बच्चों के शवों को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में भी लोगो की आंखों से आंसू छलक उठे। दोनों भाई-बहन के शव को जब निकाला गया तो हर किसी के आंख नम हो गई। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

26
2597 views