logo

बठिंडा संगत मंडी बस स्टैंड पर दो व्यक्तियों के ऊपर तेजधार हथियारों से हमला

बठिंडा संगत मंडी बस स्टैंड पर दो व्यक्तियों के ऊपर तेजधार हथियारों से हमला
एक व्यक्ति की मौत दूसरा गंभीर जख्मी

बठिंडा के संगत मंडी में कल शाम करीब 6:30 बजे बस स्टैंड पर दो नोंजवानों के ऊपर पांच हमलावरों के द्वारा हथियारों के साथ हमला कर दिया गया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है । जिसको मौके पर पहुंची संगत सहारा जन सेवा टीम के द्वारा एम्स बठिंडा में रेफर कर दिया गया।
इस दौरान सहारा जन सेवा टीम मेंबर सिंदर सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि उनको सूचना मिली थी की संगत बस स्टैंड पर पांच स्थानीय रेडी वालों के द्वारा हथियारों के साथ हमला कर दिया गया।
इस दौरान मृतक लखविंदर सिंह के भाई के साथ बातचीत की गई तो उस दौरान लखविंदर सिंह के भाई ने बताया कि उसका भाई बस स्टैंड पर ठेका इंचार्ज का काम करता था।

इस मामले संबंधी मुकम्मल जानकारी सांझी करते हुए एसपीडी जसवीर सिंह के द्वारा बताया गया कि लखविंदर सिंह बस स्टैंड पर नगर निगम के द्वारा ठेका चलता था जिसको लेकर स्थानीय रेडी वालों के द्वारा हथियारों के साथ लखविंदर सिंह और उसके साथी गगनदीप सिंह पर हमला कर दिया गया फिलहाल दो हमलावरों को काबू कर लिया गया है।
बाइट एसपीडी जसवीर सिंह साहिवाल

62
104 views