logo

चलती ट्रेन की चपेट में आने से 43 वर्षीय युवक की हुई मौत, नहीं हो सकी युवक की पहचान

चलती ट्रेन की चपेट में आने से 43 वर्षीय युवक की हुई मौत, नहीं हो सकी युवक की पहचान

बरहन (आगरा) जिले के थाना बरहन क्षेत्र के गांव जमालनगर भैंस रेलवे ओवर ब्रिज के पास रविवार को शाम चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। युवक की मौत की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर डायल 112 पुलिस एवं क्षेत्रीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई लेकिन पहचान नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी अंकित शर्मा ने बताया है कि रविवार को शाम करीब साढ़े छह बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक की ट्रेन की चपटे में आने से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान नहीं सो सकी है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

4
721 views