logo

हवामहल विधायक बालमुकंद महाराज ने बन्नी बी कैफे का फीता काटकर उदघाटन किया

जयपुर कालवार रोड करधनी शॉपिंग सेंटर शॉप no. 112 पर बन्नी बी केफ्टीरिया का फिता काटकर हवामहल विधायक बालमुकन्द महाराज ने किया वंहा कैफे के मालिक सुभाष गहलोत और राजा शर्मा ने शाल और माला पहनाकर स्वागत किया जिसमे शुभम शर्मा, प्रदेश महासचिव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पंवार )सत्येंद्र व्यास, मौजूद थे महाराज ने कालवार रोड पर ही केसरी इक्विपमेंट जाकर सत्येंद्र व्यास और सुषमा व्यास को आशीर्वाद दिया जिस पर सुभाष गहलोत, अनिल दाधीच, आशीष शर्मा मौजूद रहे

26
2853 views