
रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने मनाया तीज, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस समारोह
मंजू सेठी और संगीता नंदा बनी तीज क्वीन
मेरठ - रोटरी क्लब मेरठ केंट के सभी सदस्यों द्वारा 3/08/2025 को †हार्मनी इन* "रॉयल कासा" गढ़ रोड मेरठ मे तीज, जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस महोत्सव * मनाया गया। क्लब के नवचिन्नित अध्यक्ष रो.सपन सोढ़ी एवम सचिव रो. गौरव दत्ता ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर वरिष्ठ सदस्य श्रीमती निर्मल रामदास व Rtn IPP Rtn विपिन सोढ़ी का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का आरम्भ वरिष्ठ सदस्य एनी निर्मल रामदास, फर्स्ट लेडी शालिनी सोढ़ी, एनी सविता सोढ़ीव अन्य सदस्यों ने कृष्ण पूजा से किया, इस के उपरांत राष्ट्रीय गान हुआ।
इस पावन अवसर पर सभी एनी थीम के अनुसार *भारतीय परिधानों के साथ सोलह सिंगार कर* कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती हुई नजर आई। तंबोला एवम अन्य रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत बच्चो ने खूबसूरत डांस की प्रस्तुति दी । सभी एनीस ने तीज के संस्कृति गीतों व कृष्ण जी के भजनों की प्रस्तुति दी व इस के उपरांत तीज क्वीन को चुना गया। साल 2025-26 की तीज क्वीन एनी -------- रही। प्रकृति को झलकते फूलो ओर गजरो से हाल महक उठा
कार्यक्रम का संयोजन एनी राशी चांदना, एनी मंजू मिगलानी,एनी वंदना अरोड़ा ने बहुत ही मनोयोग से किया। सभा के उपरांत सभी सदस्यों ने सांयकालीन स्नैक्स वा रात्रि भोज का आनंद लिया।
विपिन सोढ़ी,सपन सोढ़ी, गौरव दत्ता, राकेश बाटला,बी बी गुप्ता, एम एम रामदास,, सुनील पाली, मुकेश तनेजा,राजेश मित्तल, नीरज नारंग ,सुनील अरोड़ा, रामबाबू, सोम घई,, आर के कक्कड़, बी के त्रिखा, विजय नंदा,राजीव वाधवा, नवल अरोड़ा, संजीव सरीन, सनी कुकरेजा,गौरव दत्ता, डॉक्टर संजय गांधी, देवेन्द्र बांगा, विवेक जैन, महेश अरोड़ाआदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।