logo

राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच ने मनाया काव्यमई तीजोत्सव - हुआ कवयित्री सम्मेलन


मेरठ - राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच द्वारा काव्यमई रूप से तीजोत्सव को मनाया गया जिसमें कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया
सभी कवयित्रियां हरे परिधान में व सोलह श्रृंगार करके आई।
कार्यक्रम सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ।
निर्णायक मंडल समिति
डाॅ नीलम मिश्रा तरंग , रेखा गिरीश , अरुणा पवार , राजश्री गौतम रहीं
संचालन नीलम मिश्रा तरंग द्वारा बड़े सुचारु रूप से किया गया
तीज क्वीन का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। जिन कवयित्रियों ने प्रश्नों सही उत्तर दिये व सोलह श्रृंगार करके आई उन्ही को चुना गया ।
प्रथम , श्रीमती बीना मंगल जी द्वितीय , श्रीमती राजबाला कपिल जी एवं तृतीय श्रीमती रचना वानिया रही

सभी कवयित्रियों ने सावन के गीतों की झड़ी लगा दी।
,वीना मंगल,राजवाला कपिल, अरुणा पंवार,सीमा गुप्ता ,रीना खेड़ा, , कुसुम गोस्वामी, नंदिनी रस्तोगी ,चुन्नी रस्तोगी , रचना वानिया रेखा गिरीश,अलका गुप्ता ,, ने काव्य पाठ किया।
खूब तालियां बटोरी

कवियों की भी गरिमा मई उपस्थिति रही
श्री सत्य पाल सत्यम , श्री दीवान गिरी जी, श्री चंद्रशेखर मयूरजी ,श्री नीतीश राजपूत, श्री विनय नोक जी ,श्री तरुण रस्तोगी ,श्री मंगल सिंह मंगल ,श्री सुरेंद्र खेड़ा जी, श्री प्रेमचंद जी, श्री धर्मपाल मित्रा जी,
और अंत में नीलम मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया।

40
1552 views