logo

बारिश में जल भराव और रोड के गड्ढे , सरकार के कार्यों की पोल खोलते हुए

जहां एक तरफ दिल्ली सरकार और नगर निगम ये दावा कर रहा है कि इस बार बारिश से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है और नगर निगम ने भी MCD11 ऐप बनाई हुई हैं जिसमें वो दावा करती हैं कि इस पर शिकायत करने पर तुरंत कार्यवाही होती हैं ऐप तो छोड़ो , छावला वार्ड के JE से 2 बार फोन पर भी बात हो चुकी है लेकिन अब तक शिकायत का समाधान नहीं हुआ है

26
164 views