
आज से हो गया सहारसा प्रधान डाकघर(एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0)का शुभारंभ.......
इससे होगी क्रान्तिकारी डिजिटल परिवर्तन: डाक संचालन के सभी क्षेत्रों में डिजिटलीकरण, जिससे प्रक्रियाएं अधिक कुशल और पारदर्शी बनती हैं।
वास्तविक समय डेटा: बेहतर निर्णय लेने के लिए वास्तविक समय डेटा तक पहुंच।ग्राहक अनुभव: स्वचालन और स्व-परिवहन सुविधाओं के माध्यम से ग्राहकों के लिए बेहतर सेवाएं।ऑपरेशनल दक्षता: कार्यप्रवाह स्वचालन और त्रुटि प्रबंधन से संचालन में सुधार।ट्रैकिंग और डिलीवरी: पार्सल ट्रैकिंग, डिलीवरी शेड्यूलिंग और अंत-से-अंत ट्रैकिंग में सुधार।मोबाइल और क्लाउड तकनीक: मोबाइल-प्रथम डिज़ाइन और क्लाउड-आधारित स्केलेबिलिटी।सुरक्षा: मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और केंद्रीकृत लॉग प्रबंधन जैसी मजबूत सुरक्षा सुविधाएं।ये लाभ भारतीय डाक को आधुनिक, कुशल और जन-केंद्रित सेवा प्रदाता के रूप में मजबूत करने में मदद करेंगे।मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर श्री मनोज कुमार तथा कटिहार प्रमंडल के डाक अधीक्षक श्री संजीव कुमार भगत एवं सहारसा प्रमंडल के ए एस पी मनीष कुमार तथा प्रमंडल के डाक निरीक्षक श्री राम विनयउरांव,अमीतकुमार,सिस्टम एडमिन रीशभ,आई पी बी बी मैनेजर रीधि रिषभरमण,अमीश,संतोष,अरूण,डाकपाल अरविंद कुमार, सी पी सी इनचार्ज सिद्धार्थ गौतम,महेश,अभिषेकअर्पित,संटू,दिलीप,अमर,
प्रशांत,विवेकानंद,आनंद एवं नवीन कुमार टोपनो साथ ही प्रमंडल के सभी अभिकर्ता गण उपस्थित रहे।