logo

आदमी पार्टी, नर्मदापुरम की मासिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न*


आम आदमी पार्टी (AAP), नर्मदापुरम इकाई की मासिक बैठक कल, 3 अगस्त 2025 को प्लॉट नंबर 225, मंगलमय विलास, कुलमंडी रोड पर स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर 1:00 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक जिले में संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी।

बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज की गई।
*इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे जिला प्रभारी श्री दिनेश नागर जी और जिला प्रभारी श्री अजय सोनी जी एवं प्रदेश संयुक्त सचिव श्री योगेश साहू जी विशेष रूप से उपस्थित रहे*

बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य रूप से इस बात पर विचार-विमर्श हुआ कि जमीनी स्तर पर संगठन को कैसे और अधिक मजबूत बनाया जाए। आगामी कार्ययोजनाओं को तैयार करने पर भी गहन चर्चा हुई ताकि पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इसके अतिरिक्त, संगठन में नए ऊर्जावान साथियों को नवीन दायित्व सौंपने पर भी सुझाव लिए गए।

उपस्थित सभी साथियों ने अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव रखे, जिनसे संगठन को नई दिशा मिलेगी। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

यह बैठक नर्मदापुरम जिले में आम आदमी पार्टी की गतिविधियों को गति देने और आगामी रणनीतियों को आकार देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई बैठक में उपस्थित पदाधिकारी श्री अधिवक्ता प्रदीप मालवीय जी - लीगल विंग जिला अध्यक्ष, श्री रितेश काकड़िया जी - जिला अध्यक्ष एस टी विंग, श्री विकास ढाका जी - किसान विंग जिला अध्यक्ष, श्री सुनील कहार जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी, श्री आर एन गुप्ता जी - जिला उपाध्यक्ष, श्री नानक राम पटेल जी - जिला उपाध्यक्ष, श्री कासिम अली जी - जिला संयुक्त सचिव, श्री धनीराम गौर जी - जिला संयुक्त सचिव, रामकृष्ण मेहरा जी, लक्ष्मण सिंह राजपूत जी अजय मालवीय जी दीपक यादव जी आमोद ठाकुर जी, तारा सिंह राजपूत जी, श्री पी के वानिया जी, संतोष तोमर जी प्रदीप कीर देवेंद्र यादव जी ओम प्रकाश अहिरवार जी दौरीलाल अहिरवार जी इंजीनियर अभिषेक चौधरी जी अनिल चौहान जी जीतू यादव जी आयुष मरकाम जी राकेश यादव जी अभिषेक राजपूत जी कृष्ण गोपाल मिश्रा जी वीरेंद्र मीना जी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे

19
805 views