
डाकघर में APT 2.0 आने से हुई संचार क्रांति ग्राहकों को मिलेगी त्वरित से सेवा
आज देशभर के सभी डाकघरों का रोल आउट होना उसी क्रम में सहरसा डाक प्रमंडल के दो प्रधान डाकघर ऊंचास उप डाकघर के साथ 531 ग्रामीण क्षेत्रों के शाखा डाकघरों का एक साथ रोल आउट कार्य का उदघाटन हुआ इस अवसर पर सहरसा प्रमंडल के डाक अधीक्षक राजेश कुमार के साथ कटिहार प्रमंडल के डाक अधीक्षक संजीत कुमार और मनोज कुमार सहायक डाक निदेशक ईस्ट रीजन भागलपुर की अध्यक्षता में उदघाटन की गई इस शुभ अवसर पर मनीष कुमार कार्यालय पर्यवेक्षक ,राम विनय उरांव निरीक्षक सहरसा पश्चिमी,अजीत कुमार सहरसा पूर्वी ,अरविंद कुमार सिंह डाकपाल, सिद्दार्थ गौतम इंचार्ज सीपीसी,अरुण मिश्रा सहायक डाकपाल ,प्रकाश कुमार सुपरवाइजर एसबीसीओ, संटू कुमार ,भोला मुर्मू ,निरंजन कुमार ,महेश कुमार ,मनीष कुमार ,मीडिया प्रभारी नवीन कुमार टोपनो ,नचिकेता पटेल ,रिद्धि कुमार ब्रांच मैनेजर आईपी पीबी,अमर कुमार ,दिलीप कुमार ,मनीष कुमार ,ऋषभ कुमार ,अवनीश कुमार ,अभिषेक अर्पित ,संतोष कुमार यादव ,कुमारी कनकलता ,कुमारी सोनम ,अंशु कुमारी ,रमाशंकर यादव ,कृपा शंकर सिंह ,चंदन कुमार ,प्रियरंजन कुमार ,प्रशांत कुमार ,नयन कुमार ,मनीष कुमार , सत्येंद्र कुमार ,विवेकानंद , नीरज कुमार पांडे और अन्य डाक कर्मी उपस्थित थे ।इस सॉफ्टवेयर के लागू होने से ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगे रियल टाइम फैक्टर पर सारा कार्य होगा अधिक से अधिक कार्य त्वरित गति से होगी ग्राहक यूपीआई के माध्यम से स्पीड पोस्ट की बुकिंग राशि जमा कर सके पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम की राशि हर माह आईपीपीबी की डिजिटल खाता खुलवाकर आईपीपीबी के माध्यम से मोबाइल से ऑनलाइन जमा कर सकते है पत्रों का वितरण ग्राहकों को सही समय और त्वरित गति से होगा ।