logo

समय की कदर

समय की कदर नेता हों को होती नहीं यह बात हम सब ने सुनी होगी पर आज जो वक्या हुआ और भी अलग हो गया सरकार की योजना स्कूल के बच्चों को साइकल प्रदान करने के लिए देपालपुर में कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्रामीण आंचल से बच्चों को सुबह से बुलाया गया और जो साइकल वितरण करने के लिए विधायक जी को आमंत्रित किया और उनका पधारना खबर लिखते वक्त तक नहीं हुआ जिसका समय 2.20 दोपहर
इस सब में उन छोटे छोटे बच्चों की क्या ग़लती जो भुखे बैठे हैं
सरकार से निवेदन है किसी भी योजना को प्रदान करें
प्रर्दशित नहीं करें

4
161 views