जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग हुए परेशान, क्या मिल पाएगा स्थायी समाधान ?
गाजियाबाद|| गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 एफ ब्लॉक में स्थित नवीन हॉस्पिटल से एम्ब्रोसिया रोड तक तथा मकान संख्या 1-325 के सामने हर साल बारिश के मौसम में होने वाले गंभीर जलभराव से स्थानीय निवासियों को बड़ी परेशानी व् अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है की उक्त समस्या के स्थायी समाधान हेतु प्रगति वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों आर. पी. सिंह ,आर. पी. जोशी ,दिवाकर तिवारी ,प्रकाश शर्मा, कृष्णा तिवारी , भारतेन्दु मिश्रा द्वारा क्षेत्रवासियों की ओर से एक संयुक्त अनुरोध पत्र प्रस्तुत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक, सुनील शर्मा को दिया! मंत्री सुनील शर्मा ने इस महत्वपूर्ण नागरिक समस्या को अत्यंत गंभीरता से लिया एवं त्वरित संज्ञान में लेते हुए *नगर आयुक्त, गाजियाबाद* को आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु शीघ्र ही ठोस कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े!