logo

ग्राम पंचायत बांडा कॉलोनी के ऋषिराज सिंह राठौड़ लेवल 'ए' सर्टिफाइड गोल्फ कोच बने, राजस्थान के एकमात्र कोच

श्रीगंगानगर / अनुपगढ़
वर्तमान में जहां एक और युवा पीढ़ी नशे के जाल में फसली जा रही है वहीं दूसरी ओर अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत बांडा कॉलोनी के सरपंच देवेंद्र पाल सिंह राठौड़ के बेटे ऋषिराज सिंह राठौड़ को हाल ही में नेशनल गोल्फ अकैडमी आफ इंडिया से लेवल 'ए' सर्टिफाइड गोल्फ कोच का दर्जा मिला है। ऋषिराज ने अपने गांव के साथ-साथ पूरे राजस्थान का मन भी राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।ऋषिराज अपने स्कूल समय से ही स्विमिंग में नेशनल और क्रिकेट वॉलीबॉल में स्टेट प्लेयर रह चुके हैऋषिराज ने 19 वर्ष की उम्र में ही गोल्फ ग्राउंड पर कदम रखा। सेंट जेवियर्स से बीबीए करने के बाद गोल्फ में करियर बनाने का निश्चय किया। 5 साल की प्रैक्टिस के बाद 2017 में कोचिंग शुरु की। इस समय वह कई जूनियर गोल्फरो को कोचिंग दे रहे हैं। इनमें गत वर्ष जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सेकंड रही ओजस्विनी सारस्वत के साथ मित्रवर्धन सिंह शेखावत, ह्दान सरावगी और अधिराज सावनसुखा जैसे प्लेयर्स शामिल है जो जूनियर इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में अपनी पहचान बना चुके हैं।रामबाग गोल्फ क्लब के कप्तान योगेंद्र सिंह और सचिव समृद्ध शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ऋषिराज राजस्थान के एकमात्र लेवल 'ए' सर्टिफाइड गोल्फ कोच बने हैं। वे जूनियर्स प्लेयर्स के साथ ही बिजनेसमैन, गवर्नमेंट ऑफिसर्स और एनआरआई गोल्फर्स को भी प्रशिक्षण दे रहे हैं। ऋषिराज ने अपने गांव के साथ-साथ अनूपगढ़ का भी मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। सरपंच देवेंद्र पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरित करने वाला पल है जो युवावस्था से ही नशे के जंजाल में फसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खेल क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने गांव के साथ-साथ राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए जिससे देश की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बड़ी हो।

0
0 views