
विद्यार्थियों के नामांकन में कम प्रगति पर सभी बीईओ का 7 दिवस वेतन काटे जाने के निर्देश दिए
लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 6 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगा शिविर
जिले में "हर घर तिरंगा अभियान" दो चरणों में होगा आयोजित
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के शीघ्र निराकरण किए जाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में केन्द्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। सभी विभाग योजनाओं में लक्ष्य को हासिल करें और विभागीय वसूली में प्रगति लाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिक्षा विभाग में निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, निशुल्क साइकिल वितरण तथा कक्षा 9वीं, 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के नामांकन प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की। योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कम प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीईओ का 7 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि जिले में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, नामांकन तथा साइकिल वितरण की प्रगति का सतत निरीक्षण करें। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र वितरण किए जाने की भी विस्तृत समीक्षा कर सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बीईओ के माध्यम से विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त कर जाति प्रमाण पत्र बनाए जाए। पीएम आवास योजना 2.0 की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले में अपूर्ण आवासों की राशि हितग्राहियों से वसूल किए जाने के निर्देश सभी तहसीलदार, नायाब तहसीलदार को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 6 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में शिविर लगाएं जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, बैतूल एसडीएम श्री मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सभी विभागीय कर्मचारियों और परिजनों के सुरक्षा बीमा कराने के दिए निर्देश
*कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा जनधन खाते की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, जनपद पंचायत और शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सरकारी योजनाएं तभी प्रभावी बनती हैं जब हर पात्र व्यक्ति तक उनका लाभ समय पर और व्यवस्थित रूप से पहुंचे। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे न केवल स्वयं जागरूक रहें, बल्कि अपने अधीनस्थों को भी इसके लिए प्रेरित करें।*
विद्यार्थियों के लिए लगाए जाएंगे विशेष शिविर
----
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं जेएच कॉलेज के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के जनधन खाते तत्काल खोले जाएं। कलेक्टर ने विशेष रूप से एलडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन विद्यार्थियों के अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं, उनकी सूची शिक्षकों के माध्यम से तैयार की जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि शिक्षा केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक समावेशन भी इसका अहम हिस्सा है। विद्यार्थियों के जनधन खाते खुलने से भविष्य में संचालित होने वाली छात्रवृत्ति, बीमा और पेंशन जैसी योजनाओं का भी लाभ मिल पाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंकिंग संस्थानों के सहयोग से स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएं, जहां विद्यार्थियों के जनधन खाते खोले जा सकें।
समय पर प्रकरणों का निराकरण न करने पर 5 हजार अर्थदंड लगेगा
----
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में राजस्व विभाग की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी तय समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण नहीं करता है, तो उस पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े मामलों को लंबित रखना प्रशासन की जवाबदेही को प्रभावित करता है, इसलिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
स्टॉप डायरिया कैंपेन अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा
----
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे स्टॉप डायरिया कैंपेन अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि फील्ड कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर 16 अगस्त तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हो। अभियान के दौरान ओआरएस वितरण प्रभावित न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा शिशु मृत्यु दर, एनीमिया, बीपी, एमएमआर, सीडीआर के प्रकरणों में कमी लाने के निर्देश सभी बीएमओ, सीडीपीओ को दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में निमोनिया, एनीमिया सहित अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग कर बच्चों को ओआरएस तथा जिंक का वितरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किए जाने के उद्देश्य से 6 अगस्त को कलेक्ट सभागार में शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।