नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर रूद्राभिषेक,
सोलंकी परिवार ने लिया सावन सोमवार का लाभ
आलोट - आज पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में सावन के पवित्र महीने में विश्वनाथ महादेव के प्रति श्रद्धा और भक्ति का अटूट संगम और भोले के प्रति अविरल भक्ति का प्रवाह चहूं ओर घर घर दिखाई दे रहा है। इसी धर्ममय वातावरण में आलोट नगर के न्यायालय परिसर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर रूद्राभिषेक भजन कीर्तन आरती का लाभ नीलम जितेन्द्र सिंह सोलंकी एडवोकेट परिवार ने सावन सोमवार का लाभ लिया। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासियों के साथ साथ राजवर्धन सिंह सोलंकी अखिलेश कुमार निगम संदीप आंचलिया घनश्याम आदि उपस्थित रहे। पंडित सुनिल ठाकुर द्वारा विधी विधान से पूजन अर्चन अभीषेक पाठ आरती पूर्णाहुति भजन कीर्तन सम्पन्न कराया गया।