logo

अंतिम सोमवारी को कुशेश्वरस्थान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, दरभंगा जिला अधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद।

दरभंगा 04 अगस्त 2025

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी आज कुशेश्वरस्थान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया और जिले वासियों के मंगल कामनाओं के लिए आज उन्होंने पूजा अर्चना किया। मंदिर के आस पास सुरक्षा व्यवस्था और मैनेजमेंट को देख कर काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा,सुविधा एवं सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी स्वयं मंदिर परिसर में उपस्थित रह कर प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखे रहे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि 12:00 बजे भी जाकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया था।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने, यातायात की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने,चिकित्सा सुविधा, पेयजल, शौचालय तथा नियंत्रण कक्ष की स्थापना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं अवलोकन किया और बेहतर ढंग से सुलभ कराने के लिए अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।
मेला में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की आधारभूत व्यवस्था की गई थी। उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए। जिलाधिकारी ने कहा कि “श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन पूरी तरह सजग है और हम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि “श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हर संवेदनशील बिंदु पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है, पुलिस बल सक्रिय है। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि श्रद्धालु प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी सहायता और नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। इस अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे

18
1011 views