logo

शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ की प्रशिक्षणार्थी मुस्कान एसएससी 2024 की परीक्षा में स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित

शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ की प्रशिक्षणार्थी मुस्कान एसएससी 2024 की परीक्षा में स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित
---
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) टीकमगढ़ के प्रशिक्षणार्थी कु. मुस्कान यादव ने संस्था तथा जिले का नाम रोशन किया है। कु. मुस्कान यादव ने एसएससी 2024 की परीक्षा में स्टेनोग्राफर के पद पर अंतिम रूप से चयनित होकर जिले भर में संस्था का परचम लहराया है।
कु. मुस्कान जॉइनिंग के पश्चात केंद्र सरकार में मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगीं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2023 की एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में चयनित शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ के प्रशिक्षणार्थी श्री अंकित चौरसिया पंचायत एवं ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार तथा आदर्श पांडे सीएजी एवं विशाल राय सीआरपीएफ तथा दीपक राय एवं सौम्या जैन रक्षा मंत्रालय में स्टेनोग्राफर के पद पर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं।
कु. मुस्कान की इस अभूतपूर्व सफलता ने न केवल उनके माता-पिता और संस्था का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गया है। यह उपलब्धि उन प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है, जो निरंतर मेहनत और समर्पण से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।

11
434 views