■ बोकारो : 05 जुआरी गिरफ्तार,गए जेल l
बोकारो पुलिस ने 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन्हें जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है। BOKARO STEEL CITY थाना में 03 अगस्त को दर्ज कांड संख्या - 169/ 2025 के तहत CHAS के तारा नगर निवासी पवन कुमार राय, हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर - 09 के भीम कुमार, दूंदीबाद बाजार के जीतू कुमार, सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर - 3/A के संजय कुमार सिंह और सोनाटांड़ कॉपरेटिव के सच्चिदानंद कुमार को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह के अनुसार सूचना मिली कि सिटी थाना क्षेत्र के Coperative Colony के सामने स्थित झोपड़ी में कुछेक लोग जुआ खेल रहे हैं। मौके से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनके पास से 07 हजार और जुआ खेलने के सामान बरामद हुए हैं l