logo

MSSO सदस्य श्री ज्ञान प्रताप सिंह ने दिवंगत धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर कैंसर पीड़ित बच्चों को भोजन वितरित कर दी श्रद्धांजलि

MSSO सदस्य श्री ज्ञान प्रताप सिंह ने दिवंगत धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर कैंसर पीड़ित बच्चों को भोजन वितरित कर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, 04 अगस्त 2025 —
MSSO (Medical Social Support Organization) लखनऊ केंद्र के माननीय सदस्य श्री ज्ञान प्रताप सिंह जी ने आज अपनी दिवंगत धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर एक अत्यंत सराहनीय और संवेदनशील पहल करते हुए KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के बाल चिकित्सा विभाग में भर्ती कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए पोषक आहार का वितरण किया। यह वितरण ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन (NGO) के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बच्चों को डॉक्टरों द्वारा निर्धारित संतुलित आहार — सत्तू, दलिया, ORS और केला — वितरित किया गया। इस पुण्य कार्य में श्री सिंह के साथ उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे। MSSO की ओर से सहयोग करने वाले प्रमुख सदस्यों में श्री हरी ओम अग्रवाल, श्री अरुण कुमार दीक्षित, श्री सुधीर कुमार वाधवा तथा श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति और योगदान दर्ज कराया।

संस्था की ओर से इस आयोजन में योगदान देने वाले सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। एक सदस्य ने व्यक्तिगत कारणों से कार्यक्रम में सम्मिलित न हो पाने पर खेद व्यक्त करते हुए श्री सिंह से क्षमा याचना की।

इस भावनात्मक अवसर पर MSSO टीम की ओर से स्व. श्रीमती सिंह को सादर नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

26
1180 views