logo

देवरी गांव में सड़क हादसाः शराब पीकर बाइक चला रहे युवक अनियंत्रित होकर बुजुर्ग से टकराए,

सोनभद्र के देवरी गांव में बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर सोमवार शाम साढ़े सात बजे एक सड़क हादसा हुआ। शराब के नशे में बाइक चला रहे तीन युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे एक बुजुर्ग से टकरा गए।

हादसे में 60 वर्षीय अमरनाथ अग्रहरी निवासी देवरीसोनभद्र के देवरी गांव में बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर सोमवार शाम साढ़े सात बजे एक सड़क हादसा हुआ। शराब के नशे में बाइक चला रहे तीन युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे एक बुजुर्ग से टकरा गए।

हादसे में 60 वर्षीय अमरनाथ अग्रहरी निवासी देवरी और बाइक सवार तीन युवक उमेश (16), सीताराम (18) और प्रदीप (17) निवासी नधीरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया गया।

चिकित्सक डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के बाद अमरनाथ, प्रदीप और उमेश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग अमरनाथ की जांघ में फ्रैक्चर है जबकि दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के समय बुजुर्ग अमरनाथ अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और लगभग 20 मीटर तक फिसलते हुए बुजुर्ग से टकरा गई। घायल युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब का सेवन किया

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

10
20 views